बस्ती । 15 दिसम्बर रविवार को दिन में 2 बजे से प्रेस क्लब में साहित्यिक संगोष्ठी, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, मुशायरा और डा. वी.के. वर्मा कृत 'भाव मन्थन' काव्य संकलन के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' ने बताया कि 'शव्द सुमन' संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश व पड़ोसी देश नेपाल एवं सुदूर राज्यों के अनेक कवि, साहित्यकार, समीक्षक हिस्सा लेंगे।
0 टिप्पणियाँ